लद्दाख: चिनूक, अपाचे हेलीकॉप्टर और टोही विमान से वायुसेना ने बढ़ाई चौकसी
लेह/नई दिल्ली: लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को भारतीय और चीनी सैनिकों की खूनी मुठभेड़ के बाद से अभी तक भी वहां के हालातों में सुधार नहीं आया है। अब लद्दाख में भारतीय सेनाएं अलर्ट पर हैं। यहां वायुसेना ने LAC पर निगरानी बढ़ा दी है। भारतीय वायुसेना सेना हेलीकॉप्टर और विमानों से चीन की हरकतों पर नजर रख रही है। LAC के पास आसमान में भारतीय वायुसेना के चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर तथा टोही विमान देखे गए। इनके जरिए भारतीय वायुसेना LAC पर नजर बनाए हुए है।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3fE95tu
No comments