Header Ads

  • Breaking News

    कमलेश तिवारी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, लखनऊ जेल में बंद दोनों आरोपियों पर लगी रासुका

    Kamlesh Tiwari Image Source : FILE

    हिंदू समाज पार्टी के प्रमुख कमलेश तिवारी की हत्या मामले में लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने बड़ी कार्रवाई की है। इस हत्याकांड के आरोपी युसूफ खान पुत्र इशरत खान पठान निवासी फतेहपुर और सैयद आसिम अली पुत्र हातिम अली निवासी नागपुर पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाई गई है। जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसके बाद लखनऊ कारागार में बंद दोनों हत्यारोपियों को जेल में आज रासुका नोटिस तामील कराई गई।

    बता दें कि पिछले साल 18 अक्टूबर को हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की लखनऊ स्थि​त दफ्तर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि कमलेश तिवारी को 15 बार चाकू से गोदा गया था। तिवारी के चेहरे पर भी गोली मारी गई थी। उनका गला रेतने की भी कोशिश की गई थी। 

    यूपी पुलिस इस मामले के सामने आने के बाद तुरंत हरकत में आ गई थी। इस मामले में गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने 22 अक्टूबर 2019 को अशफाक हुसैन (34) और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान (27) को गिरफ्तार किया था। दोनों गुजरात के सूरत जिले के निवासी हैं। अशफाक एक प्रतिष्ठित मेडिकल कंपनी के साथ एक मेडिकल रिप्रजेंटेटिव के रूप में कार्य कर रहा था, जबकि मोइनुद्दीन फूड डिलिवरी बॉय के तौर पर काम कर रहा था। इस मामले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर हत्या की साजिश रचने और हत्यारों को मदद पहुंचाने का आरोप है।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2YXtAdT

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...