Header Ads

  • Breaking News

    कल महाराष्ट्र और गुजरात से टकराएगा चक्रवर्ती तूफान 'निसर्ग', एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर

    Mumbai, Gujarat put on alert in view of cyclone Image Source : PTI

    नई दिल्ली: अरब सागर में बने दबाव के एक विकराल चक्रवाती तूफान का रुप ले लिया है। अब यह निसर्ग तूफान जो इस वक्त गुजरात के सूरत से करीब 800 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह धीरे-धीरे गुजरात के दक्षिणी किनारे की ओर बढ़ रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि यह 3 जून को तड़के 5 बजे तक एक सीवियर साइक्लोन के रूप में परिवर्तित हो जाएगा और 3 जून की को दोपहर 12.30 से  शाम 5.30 के बीच उत्तरी महाराष्ट्र के रायगढ़ से लेकर के गुजरात के वलसाड और दमन के बीच से होकर गुजरेगा।

    जिस वक्त यह तूफान लैंडफॉल करेगा इसकी तीव्रता 105 से 115 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। जिसकी गस्टिंग स्पीड बढ़कर के 125 किलोमीटर तक भी जा सकती है। इस तूफान के चलते गुजरात के दक्षिणी भाग में वलसाड नवसारी सूरत और भरूच जिले सहित सौराष्ट्र के भावनगर और अमरेली में भारी बारिश होने की संभावना है और तेज रफ्तार से तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं।

    इस तूफान की वजह से जूनागढ़ पोरबंदर और जामनगर में भी बारिश पड़ सकती है। तूफान के चलते दक्षिणी गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों में तथा दमन में करीब 35 से 45 गांव को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही दमन वलसाड नवसारी भावनगर और अमरेली में एनडीआरएफ की 13 टीमों को और साथ ही एसडीआरएफ यानी स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स को भी अलर्ट कर दिया गया है।

    महाराष्ट्र तूफान को लेकर अलर्ट

    1. एनडीआरएफ की टीमों ने तटीय इलाकों का सर्वे करना शुरु कर दिया हैं।
    2. समुद्र किनारों पर रहने वाले लोगों को आज सुबह 10 बजे से सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना शुरु कर दिया जाएगा।
    3. NDRF की कुल 10 टीमें अलग अलग समुद्र किनारों पर तैनात किए गए हैं।
    4. SDRF की 6 टीमों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया हैं।
    5. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत भी की। 
    6. इस बातचीत में सीएम ठाकरे ने अमित शाह को राज्य सरकार द्वारा तूफान से बचाव के लिए किये जा रहे कार्य की जानकारी दी। 
    7. गृहमंत्री अमित शाह ने जरुरत पड़ने पर आसपास के राज्यों से मदद के लिए बचाव दल भेजने का भरोसा दिया। 
    8. बचाव कार्य करते वक्त कोरोना संक्रमण से बचने के निर्देश भी दिए गए हैं। 
    9. मंत्रालय में कंट्रोल रुम 24 घंटे शुरु हैं जहां से थलसेना, नौसेना, एयरफोर्स और मौसम विभाग से कोऑर्डिनेट करने के निर्देश दिए गए हैं। 
    10. मुंबई, मुंबई उपनगर, पालघर, डहाणू, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, रायगढ़ मेंअलर्ट जारी किया गया हैं।


    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2BoZkAI

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...