Header Ads

  • Breaking News

    वास्तु टिप्स: बच्चे के स्टडी रूम में कराएं इस कलर का पेंट, लगेगा पढ़ाई में मन

    स्टडी रूम Image Source : INSTRAGRAM/PERSPEQT

    वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए बच्चों के कमरे के बारे में। अगर आपका बच्चा पढ़ाई को लेकर कॉन्सन्ट्रेट नहीं है तो जरूरत है बदलाव की, उनके पढ़ाई के कमरे में। कुछ चीज़ें हैं जिनमें बदलाव करके आप अपने बच्चे की मदद कर सकते हैं। 

    पहली बात तो ये कि बच्चों के सोने का और पढ़ाई का कमरा अलग-अलग होना चाहिए। स्टडी रूम में सबसे पहले डेकोरेशन का पूरा ख्याल रखना चाहिए। जिससे बच्चे का पढ़ने में मन लगा रहे। कमरे में कलर बैलेंस ठीक होना चाहिए। 

    वास्तु टिप्स: कभी भी दीपक, मोमबत्ती या माचिस की तीलियां इस तरह न बुझाएं, जानें कारण

    ज्यादा चमकदार और भड़कीला रंग स्टडी रूम के लिये ठीक नहीं है। कलर ब्राइट हो, लेकिन लाइट भी होना चाहिए। जैसे निंबूआ कलर या फिर सफेद और क्रीम रंग का पेंट करवाएं। छत पर भी सफेद या क्रीम कलर ही करवाएं। इससे कमरे का माहौल अच्छा बना रहेगा।

    वास्तु टिप्स: घर में उत्तर दिशा में ही लगाएं भगवान शिव की फोटो, इस तरह की तस्वीर कभी न रखें 



    from India TV Hindi: lifestyle Feed https://ift.tt/3eW0p1s

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...