उत्तराखंड: केदारनाथ सहित सभी धार्मिक स्थल जल्द खुलेंगे, CM त्रिवेंद्र सिंह का ऐलान
देहरादून: उत्तराखंड सरकार राज्य में धार्मिक स्थलों को खोलने पर विचार कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम "मुख्यमंत्री सम्मेलन" में इसकी पुष्टि की है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड में जल्दी ही केदारनाथ धाम सहित सभी अन्य धार्मिक स्थलों को खोलने पर फैसला होगा। हालांकि, इसके लिए कुछ नियम बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार जो भी फैसला लेगी, उसके तहत दर्शन के लिए नियंत्रित संख्या में ही लोगों को अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, "हम दर्शन के लिए उतने ही लोगों को अनुमति देंगे, जितने लोगों को हम नियंत्रित कर सकेंगे।" बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालातों की वजह से लागू लॉकडाउन में राज्य के भीतर सभी धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था।
हालांकि, आपको बता दें कि राज्य के तीर्थयात्रियों के लिए चार मई से ही राज्य में स्थित केदारनाथ एवं अन्य हिमालयी मंदिरों को खोला जा चुका था लेकिन यहां राज्य के बाहर आने वाले श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं थी। सरकार ने चार मई से राज्य के लोगों को कुछ पाबंदियों के साथ अंतर जिला आवागमन की इजाजत देते हुए हिमालयी मंदिरों में जाने की छूट भी दे दी थी।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3dmXhv8
No comments