Header Ads

  • Breaking News

    Coronavirus Cases in India: 24 घंटे में 10386 लोग हुए ठीक, लेकिन रिकॉर्ड 13591 नए मामले आए

    Coronavirus cured cases in India rises to above 200 thousand mark Image Source : AP

    नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कुछ राहत देने वाली खबर आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से 10386 लोग ठीक हुए हैं। इन मामलों के साथ देश में अब कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 204710 हो गया है। देश में अब कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 54 प्रतिशत के करीब हो गया है। 24 घंटे में ठीक हुए 10386 लोगों में सबसे अधिक लोग दिल्ली के हैं, एक दिन के अंदर दिल्ली में 3884 लोग ठीक हुए हैं।

    हालांकि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ने के बावजूद देश में नए कोरोना वायरस मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर ही देश में 13591 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 380537 हो गया है। पिछले 24 घंटों के अंदर देश में जितने कोरोना मामले आए हैं उनमें अधिकतर केस दिल्ली और महाराष्ट्र के हैं। 24 घंटे के अंदर दिल्ली में 2877 नए मामले सामने आए हैं जबकि महाराष्ट्र में 3752 केस दर्ज किए गए हैं।

    कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी देश में लगातार बढ़ रही है, देश में कोरोना वायरस से मृत्यु की दर 3 प्रतिशत के ऊपर पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे के अंदर ही देश में कोरोना वायरस की वजह से 336 लोगों की जान जाने की खबर है। अबतक यह जानलेवा वायरस देश में 12573 लोगों की जान ले चुका है। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र और दिल्ली में ही हुई हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से 100 लोगों की जान जा चुकी है जबकि दिल्ली में 65 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में यह वायरस अतक कुल 5751 लोगों की जान ले चुका है जबकि दिल्ली में 1969 लोगों की जान जा चुकी है। 



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3egeczX

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...