Coronavirus Cases in India: 24 घंटे में रिकॉर्ड 12882 नए कोरोना केस, 334 लोगों की गई जान
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले थमने के बजाय बढ़ते ही जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के एक दिन में आए नए मामलों का नया रिकॉर्ड बना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक देश में 12882 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं और अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 366946 हो गया है। हालांकि इसमें एक्टिव मामलों का आंकड़ा 160384 है।
देश में कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ने के साथ इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस की वजह से 334 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में 12237 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।
हालांकि वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, देशभर में अबतक इस वायरस से संक्रमित होने के बावजूद 194324 लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर ही 7390 लोग ठीक हो चुके हैं। यानि कुल 366946 कोरोना वायरस मामलों में लगभग 53 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि 12237 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3fCJMrE
No comments