जम्मू कश्मीर: पुलवामा आतंकी मुठभेड़ में CRPF का एक जवान शहीद, 2 आतंकवादी ढेर
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एन्काउंटर में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। CRPF का जवान इस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ था, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एन्काउंटर पुलवामा के बंदज़ू क्षेत्र में हुआ है। इस एन्काउंटर में दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।
J&K: Encounter underway in Bandzoo area of Pulwama. Police&security forces are on the job. 1 CRPF personnel who had sustained bullet injury in encounter&was evacuated to a hospital succumbed to his injuries. Two terrorists eliminated so far. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/yHXWXnxbRJ
— ANI (@ANI) June 23, 2020
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को यहां पर आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना की 55 राष्ट्रीय रायफल और सीआरपीएफ ने जॉइंट आपरेशन शुरू कर दिया। सुरक्षाबल जैसे ही आतंकी ठिकाने के पास पहुंचे, वहां मौजूद आतंकवादियों ने अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस जवाबी हमले में दो आतंकी ढेर हो गए। फिलहाल सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
#UPDATE - Two unidentified terrorists killed. Search operation underway: Jammu & Kashmir Police https://t.co/wbXYJ7Ei8o
— ANI (@ANI) June 23, 2020
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बुंडजू में मंगलवार सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। मुठभेड़ अब भी जारी है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/318zETS
No comments