Header Ads

  • Breaking News

    हिमाचल प्रदेश का पुलिस हेडक्वॉर्टर हुआ सील, निगेटिव आई DGP की कोरोना रिपोर्ट

    कोरोना वायरस से संक्रमण के डर से हिमाचल प्रदेश के पुलिस हेडक्वॉर्टर को मंगलवार को सील कर दिया गया। Image Source : PTI REPRESENTATIONAL

    शिमला: कोरोना वायरस से संक्रमण के डर से हिमाचल प्रदेश के पुलिस हेडक्वॉर्टर को मंगलवार को सील कर दिया गया। इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू और 28 अन्य अधिकारी सेल्फ-क्वॉरन्टीन में चले गए हैं। गौरतलब है कि एक व्यक्ति ने हाल ही में पुलिस प्रमुख से भेंट की थी और इस व्यक्ति की बाद में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीजीपी कुंडू और 27 अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के अनुसार उनमें संक्रमण नहीं सामने नहीं आया। एक नमूने की फिर जांच की जाएगी।

    आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक जनक राज ने बताया कि शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय से इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय (IGMC) में 29 नमूने भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि DGP समेत 28 नमूनों की जांच करने पर पता चला कि उनमें संक्रमण नहीं हैं जबकि एक नमूना अनिर्णायक रहा जिसकी दोबारा जांच की जाने की जरुरत है। पुलिस प्रवक्ता खुशाल शर्मा ने बताया कि एक जून को डीजीपी के कार्यभार ग्रहण करने पर एक व्यक्ति उन्हें बधाई देने और मिलने पुलिस मुख्यालय आया था।

    उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि सोमवार को उक्त व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और मंगलवार को संक्रमण से दिल्ली में उसकी मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि यह सूचना मिलते ही डीजीपी और संभवत: उस व्यक्ति के संपर्क में आए 28 अधिकारी तत्काल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्वयं ही होम क्वॉरन्टीन में चले गए। उन्होंने बताया कि पुलिस हेडक्वॉर्टर को सील कर दिया गया है और उसे संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। 

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी से मिलने के बाद वह व्यक्ति दिल्ली चला गया था। उन्होंने कहा कि व्यक्ति जिस-जिस जगह पर गया था उसे सील करके संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। पुलिस ने हालांकि यह नहीं बताया कि व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला था या हिमाचल प्रदेश का।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3cOnQZ1

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...