लद्दाख के आसमान में उड़ते दिखे लड़ाकू विमान, देखिए VIDEO
लेह (लद्दाख): भारतीय वायुसेना के लेह एयरबेस से मंगलवार को लड़ाकू विमानों ने उड़ानें भरीं। बता दें कि LAC पर चीन के साथ खूनी झड़प के बाद यहां वायुसेना की हवाई गतिविधियों में तेजी आई है। यहां आसमान में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और कार्गो प्लेन बार-बार देखे जा रहे हैं।
वीडियो
#WATCH Ladakh: Indian Air Force fighter jets carrying out sorties in Leh. The air activity has gone up in the region after the stand-off with China started on the Line of Actual Control there. pic.twitter.com/Lxt77bPHgC
— ANI (@ANI) June 23, 2020
दरअसल, लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को भारतीय और चीनी सैनिकों की खूनी मुठभेड़ के बाद से अभी तक भी वहां के हालातों में कोई खास सुधार नहीं आया है। ऐसे में लद्दाख में भारतीय सेनाएं अलर्ट पर हैं और यहां वायुसेना ने LAC पर निगरानी बढ़ा दी है।
इससे पहले यहां भारतीय वायुसेना सेना के हेलीकॉप्टर भी आसमान में उड़ान भरते देखे गए थे। भारतीय वायुसेना के चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर तथा टोही विमान लद्दाख के आसमान में देखे गए थे।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3dq8hqL
No comments