Header Ads

  • Breaking News

    अयोध्या में 18 जुलाई को होगी राम मंदिर न्यास के सदस्यों की बैठक, परियोजना पर होगी चर्चा

    अयोध्या में 18 जुलाई को होगी राम मंदिर न्यास के सदस्यों की बैठक, परियोजना पर होगी चर्चा Image Source : FILE

    अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 18 जुलाई को राम मंदिर न्यास की बैठक होगी, जिसमें जमीन के समतल होने के बाद परियोजना के विभिन्न चरणों पर चर्चा होगी। यह न्यास अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के काम की देखरेख के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत गठित किया गया है। 

    श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के सचिव चंपत राय ने बताया कि न्यास के सभी सदस्यों को 18 जुलाई की बैठक के लिए आमंत्रित किया जाएगा और उन सभी के इसमें भाग लेने की संभावना है। इस न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास हैं। 

    प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र, केंद्रीय अतिरिक्त गृह सचिव ज्ञानेश कुमार और उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी समेत कई अन्य इसके सदस्य हैं। बैठक के एजेंडा का संकेत देते हुए राय ने बताया कि मंदिर के पिलरों की नींव रखने का मुद्दा बैठक में उठाया जा सकता है। 

    वहीं, हाल ही में राय ने न्यास के सदस्य अनिल मिश्रा के साथ मंदिर निर्माण में लगी वास्तुकारों की टीम के साथ मुलाकात की थी। उन्होंने राममंदिर निर्माण कार्यशाला में नक्काशीदार पत्थरों को साफ करने के लिए लगी कंपनी के टीम के सदस्यों से भी भेंट की थी। राममंदिर मॉडल के मुख्य वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा के बेटे आशीष सोमपुरा भी इस बैठक में मौजूद थे।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2D8RmfW

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...