जम्मू-कश्मीर: 24 घंटे में आतंक पर दूसरा अटैक, कुल 6 आतंकवादी ढेर, शोपियां एनकाउंटर में तीन मारे गए
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ बड़ा अभियान छिड़ा हुआ है। सुरक्षाबल लगातार आतंक को खत्म करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। शनिवार सुबह शोपियां जिले के अमशिपोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। बीते 24 घंटे में कश्मीर घाटी के अंदर यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले हुई मुठभेड़ में भी सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था। इस तरह से बीते 24 घंटे में घाटी में 6 आतंकियों को मार गिराया गया है।
शनिवार सुबह हुए एनकाउंटर से पहले सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसपर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान खुद को घिरा हुआ पाकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। आतंकियों की फायरिंग का जवाब सुरक्षाबलों ने फायरिंग से ही दिया। इसी जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए।
वहीं, इससे पहले शुक्रवार को कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया था। इस तरह से शुक्रवार से लेकर शनिवार तक 24 घंटे में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ हुईं, जिसमें कुल छह आतंकी मारे गए हैं।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2WvZxJT
No comments