वास्तु शास्त्र: सोते समय कभी भी ये चीजें न रखें पास, आर्थिक और मानसिक परेशानियों का करना पड़ेगा सामना
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए रात को सोते समय कुछ चीज़ों से दूर रहने के बारे में। सोते समय कुछ चीज़ों को अपने पास रखने से व्यक्ति कई तरह की आर्थिक और मानसिक परेशानियों से घिर रहता है।
सोते समय अपने पास कभी भी पर्स या बटुआ नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से हर समय पैसों से संबंधित चिंता बनी रहती है और मानसिक तनाव पैदा होता है। आप सोते समय पैसों को किसी अलमारी या अन्य किसी सेफ जगह पर रख सकते हैं।
वास्तु शास्त्र: श्री गणेश को हल्दी चढ़ाना माना जाता है शुभ, साथ ही जानिए अन्य चीजों के बारे में
किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, जैसे मोबाईल फोन, या घड़ी भी अपने पास रखकर नहीं सोना चाहिए। अपनी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित कोई चीज़, अखबार या किताब को अपने तकिए के नीचे नहीं रखना चाहिए। इससे विद्या का अपमान होता है।
वास्तु शास्त्र: घर में लाना चाहते हैं गुडलक तो ऐसे करें श्री गणेश का श्रृंगार
एक बात और- अपने सिरहाने के पास या बेड के नीचे कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए। इससे सेहत पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है।
from India TV Hindi: lifestyle Feed https://ift.tt/3imqV6v
No comments