Header Ads

  • Breaking News

    हफ्ते में दो दिन बंद रहेंगे बाजार और दफ्तर, योगी कैबिनेट का फैसला

    हफ्ते में दो दिन बंद रहेंगे बाजार और दफ्तर, योगी कैबिनेट का फैसला Image Source : FILE PHOTO

    लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कोरोना संकट को देखते हुए अब सरकार ने सप्ताह में दो दिन बाजार और आफिस बंद रखने का फैसला लिया है। सरकार के आदेश के तहत यूपी में अब शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इन दो दिनों में सभी दफ्तर और बाजार बंद रहेंगे। इसके अलावा बाकि दिनों में पहले जारी की गई गाइडलाइंस के तहत काम किए जा सकेंगे।

    बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,403 नये मामले सामने आये और संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 913 रही। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया था कि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 11,490 है जबकि 22,689 लोग पूर्णतया उपचारित हो चुके हैं।

    उन्होंने बताया कि पृथकवास वार्ड में 11,496 लोग भर्ती हैं, जिनका उपचार हो रहा है जबकि 4,191 लोगों को पृथकवास केंद्रों में रख गया है और उनके नमूनों की जांच की जा रही है।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2AUunoa

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...