आज से घर बैठे करें बाबा बर्फानी के लाइव दर्शन, इस दिन से शुरू हो सकती है अमरनाथ यात्रा
कोरोना काल की वजह से सब कुछ बदल गया है। अमरनाथ की बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा खुल चुकी है। पवित्र गुफा के खुलते ही बाबा भोलेनाथ की पहली आरती की गई जिसके लाइव दर्शन लोगों को घर बैठे करने को मिले। आज सुबह साढ़े सात बजे बाबा भोलेनाथ की पवित्र गुफा के दरवाजे खुले और आरती का लाइव प्रसारण हुआ। बाबा बर्फानी के घर बैठे लाइव आरती का प्रसारण रोजाना दूरदर्शन पर सुबह-शाम होगा।
पहली लाइव आरती में पुजारी के अलावा जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू मौजूद थे। इसके अलावा कुछ अधिकारी भी इसमें शामिल हुए। गुरु पूर्णिमा के खास मौके पर बाबा बर्फानी की गुफा को खोला गया। कोरोना महामारी की वजह से एहतियात के तौर पर आरती में कोई भी भक्त शरीक नहीं हुआ। आम लोगों के लिए यात्रा की तारीख का एलान बाद में किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो 21 जुलाई से बाबा बर्फानी की यात्रा शुरू हो सकती है।
from India TV Hindi: lifestyle Feed https://ift.tt/3e25bJG
No comments