उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री और पत्नी को हुआ कोरोना, इलाज के लिए हुए अस्पताल में भर्ती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) और उनकी पत्नी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। दोनों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जब मंत्री से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं। अस्पताल में वो कब तक रहेंगे यह पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि मैं शुक्रवार को ही यहां आया हूं और मैं डॉक्टरों के सुझाव पर पूरा अमल कर रहा हूं।
मोती सिंह चौथी बार विधायक बने हैं। उन्होंने प्रतापगढ़ जिले की पट्टी सीट से चुनाव जीता है। वह लगातार पट्टी विधान सभा सीट से चार बार विधान सभा चुनाव जीत चुके हैं।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3gCbWUz
No comments