"मास्टरजी" सरोज खान के निधन से शोक में डूबे प्रशंसक, राजनीतिक हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड में मास्टरजी के नाम से मशहूर मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सरोज खान 17 जून से मुंबई के बांद्रा में स्थित गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती थीं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद यहां भर्ती करवाया गया था। यह दिग्गज कोरियॉग्रफर डायबिटीज और इससे संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं। हॉस्पिटल में भर्ती के बाद उनके कोरोना संक्रमण की जांच भी की गई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। केवल परिवार के नजदीकी लोगों की मौजूदगी में सरोज खान को मुंबई के मलाड मुस्लिम कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक़ कर दिया गया है।
सरोज खान के निधन से बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत में शोक का माहौल है। लगातार लोग ट्विटर पर सरोज खान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ट्वीट कर सरोज खान को श्रद्धांजलि दी। जावड़ेकर ने लिखा कि "सरोज खान एक प्रतिभाशाली कोरियोग्राफर थीं, जिन्होंने अपने प्रतिष्ठित काम से सभी को प्रभावित किया और उनका मनोरंजन किया। उनके निधन के बारे में जानकर हैरान रह गया। उनका जाना फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा नुकसान है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।"
Saroj Khan was a genius Choreographer, who impressed & entertained all with her iconic work. Shocked to know about her demise. A big loss to the film industry. Condolences to her family, friends & fans. Om Shanti .#RIPSarojKhan #Legend
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 3, 2020
शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि "सरोज खान जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना, उनके निधन की खबर सुनकर वास्तव में दुःखी हूं। मेरी बचपन की बहुत सारी यादें उन अभिनेता और अभिनेत्रियों की हैं जो उनके इशारों पर नाचे हैं। शांति से आराम करें।"
My condolences to the family, friends and fans of Saroj Khan ji, really saddened to hear the news of her passing away.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) July 3, 2020
A lot of my childhood memories are of actors and actresses dancing to her steps as an ace choreographer. Rest in peace.
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक असलम शेख ने उन्हें नृत्य/नृत्यकला की जननी कहा। उन्होंने ट्वीट किया, "सरोजखान जी को "मदर ऑफ डांस/ कोरियोग्राफी इन इंडिया" के रूप में जाना जाता था, 40 से अधिक वर्ष के करियर में 2000 से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ किया और 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते।"
#SarojKhan Ji was known as "The Mother of Dance/Choreography in India", career span of over 40yrs choreographed more than 2000 songs and won 3 National Awards. A legend indeed! My heartfelt condolences and prayers to the families, friends and fans... pic.twitter.com/rjlIn7oWO6
— Aslam Shaikh, INC (@AslamShaikh_MLA) July 3, 2020
राज्य में एक और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने सरोज खान की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा। "सरोजखान जी भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली और जादुई कोरियोग्राफर में से एक थीं।"
#SarojKhan ji was the one of the most talented and magical choreographer in Indian Cinema. #RestInPeace pic.twitter.com/Bgkh67xadq
— Devendra Yadav (@Devendra_1925) July 3, 2020
मुंबई के महासचिव यूथ कांग्रेस जीशान सिद्दीकी ने भी उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
Saddened to hear about the passing away of #SarojKhan ji - a renowned choreographer.
— Zeeshan Siddique (@zeeshan_iyc) July 3, 2020
My sincere condolences to her family & fans! pic.twitter.com/IXi9GPIWtp
गुरुग्राम के भाजपा सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने भी सरोज खान की मौत की खबर सुनने के बाद ट्वीट किया "बॉलीवुड की महान कोरियोग्राफर सरोजखान के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं, उन्हें हमेशा फिल्म उद्योग में अपने अमूल्य योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनकी आत्मा को शांति मिले। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों (प्रशंसकों) के साथ हैं।"
Learned about the sad demise of Bollywood's ace choreographer #SarojKhan, she will be always memorized for her invaluable contribution to the film industry.
— Rao Inderjit Singh (@Rao_InderjitS) July 3, 2020
May her soul rest in peace. My thoughts & prayers are with his family, friends & admirers (fans).
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/38oNMKj
No comments