कौनसी है वह वेबसाइट जहां छपी है भारत के हर वीर की कहानी? PM मोदी ने दी जानकारी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में सबसे पहले करगिल विजय दिवस का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज 26 जुलाई है, आज का दिन बहुत खास है। आज ‘कारगिल विजय दिवस’ है। 21 साल पहले आज के ही दिन कारगिल के युद्ध में हमारी सेना ने भारत की जीत का झंडा फहराया था। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से एक आग्रह भी किया।
पीएम मोदी ने कहा, मैं, आपसे आग्रह करता हूं आज। एक वेबसाइट है www.gallantryawards.gon.in आप उसको जरूर Visit करें। वहां आपको, हमारे वीर पराक्रमी योद्धाओं के बारे में, उनके पराक्रम के बारे में, बहुत सारी जानकारियां प्राप्त होगी और वो जानकारियां जब, आप, अपने साथियों के साथ चर्चा करेंगे-उनके लिए भी प्रेरणा का कारण बनेगी। आप जरूर इस वेबसाइट को विजिट कीजिए और मैं तो कहूंगा, बार-बार कीजिए।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं, देख रहा हूं कि आज देश भर में लोग कारगिल विजय को याद कर रहे है | Social Media पर hashtag #CourageInKargil के साथ लोग अपने वीरों को नमन कर रहें हैं, जो शहीद हुए हैं उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं | इस दौरान उन्होंने कहा, साथियों, उस समय, मुझे भी कारगिल जाने और हमारे जवानों की वीरता के दर्शन का सौभाग्य मिला, वो दिन, मेरे जीवन के सबसे अनमोल क्षणों में से एक है |
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/32WKNYO
No comments