Header Ads

  • Breaking News

    Sawan Shivratri 2020: इन खास संदेशों के साथ अपने करीबियों को भेजें सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

    Lord Shiva  Image Source : INDIA TV

    सावन महीने की शिवरात्रि 19 जुलाई को है। ये शिवरात्रि श्रावण कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। मान्यता है कि जो भी इस दिन भोलेनाथ की पूजा करता है तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस दिन भोलेनाथ के भक्त जलाभिषेक करते हैं और उन्हें भोग लगाते हैं। सावन महीने की शिवरात्रि हिंदुओं के लिए बहुत खास होती है। इस खास मौके पर अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को इन मैसेज के जरिए शुभकामनाएं भेजें। 

    Lord Shiva

    Lord Shiva 

    शिव की बनी रहे आप पर छाया,

    पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
    मिले आपको वो सब जिंदगी में,
    जो कभी किसी ने भी ना पाया।
    शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

    Lord Shiva

    Lord Shiva 

    हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
    कर्म तो मैं करता जाऊंगा,
    क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है|
    ॐ नमः शिवाय, शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

    Lord Shiva

    Lord Shiva 

    मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
    नदी के किनारे सूरज की लाली,
    ज़िंदगी लाए खुशियों की बहार,
    मुबारक हो आपको सावन की शिवरात्रि का त्यौहार!

    Lord Shiva

    Lord Shiva 

    काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
    लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
    शिव भी तुम और सत्यम भी तुम।
    शिवरात्रि की शुभकामनाएं

    Lord Shiva

    Lord Shiva 

    हम भक्त हैं उनके, हम पर भोलेनाथ का साया,
    हमारे भोले ही सबकुछ, बाकी तो सब मोह माया।
    सावन की शिवरात्रि की शुभकामनाएं!

    Lord Shiva

    Lord Shiva 

    कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं;
    वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं;
    नमो नमो:
    आप सभी को शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! 

    Lord Shiva

    Lord Shiva 

    ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
    मैं तो भस्मधारी हूं
    भस्म से होता जिनका श्रृंगार
    मैं उस महाकाल का पुजारी हूं
    शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!



    from India TV Hindi: lifestyle Feed https://ift.tt/3eF082c

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...