Header Ads

  • Breaking News

    UNSC में जीत के बाद संयुक्‍त राष्‍ट्र को पहली बार संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 17 जुलाई को देंगे भाषण

    PM Modi Image Source : FILE

    संयुक्त राष्ट्र संघ की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने जा रहे हैं। न्यूयॉर्क में आयोजित इस खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 17 जुलाई को वर्चुअली अपना भाषण देंगे। बता दें कि UNSC में अस्थाई सदस्यता की जीत के बाद यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला भाषण होगा। यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने पिछले साल सितंबर में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित किया था। तब उन्‍होंने इंटरनैशनल कम्‍युनिटी से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया था।

    दो साल के लिए स्थाई सदस्य बना है भारत 

    हाल ही में हुए भारत दो साल के लिए सुरक्षा परिषद का अस्‍थायी सदस्‍य चुना गया था। उसे 192 में से 184 वोट हासिल हुए थे। भारत का पिछला कार्यकाल 1 जनवरी, 2021 को खत्‍म हो गया था। सुरक्षा परिषद में पांच स्‍थायी सदस्‍य हैं- अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, रूस, चीन। इसके अलावा 10 अस्‍थायी सदस्‍य होते हैं। आधे हर साल दो साल के लिए चुने जाते हैं। भारत इससे पहले भी सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्‍य रहा है। 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1978, 1984-1985, 1991-1992 और 2011-12 भी में भारत UNSC का अस्‍थायी सदस्‍य चुना गया था।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3j4TBBq

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...