Header Ads

  • Breaking News

    रावण के मंदिर में मनेगा राम मंदिर के भूमिपूजन का उत्सव, जानिए दिलचस्प बात

    रावण के मंदिर में मनेगा राम मंदिर के भूमिपूजन का उत्सव Image Source : TWITTER: @ANI

    गौतम बुद्ध नगर (यूपी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर को जब अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे, तो राक्षसराज रावण का मंदिर भी 'जय श्री राम' के जयकारों से गूंज उठेगा। बिसरख क्षेत्र में बना मंदिर लंका के राजा रावण को समर्पित है, जिसका भगवान राम ने वध किया था।

    रावण मंदिर के पुजारी महंत रामदास ने कहा, "हम अयोध्या में 'भूमि पूजन' समारोह संपन्न होने के बाद मिठाई भी वितरित करेंगे।"

    32 सेकेंड का है राम मंदिर भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त, इस मंगल घड़ी के लिए दुल्हन की तरह सजी अयोध्या

    उन्होंने आगे कहा, "यदि रावण नहीं होता, तो कोई राम नहीं होता और भगवान राम ने अवतार न लिया होता तो किसी को भी रावण के बारे में कुछ पता नहीं चलता। ये दोनों अस्तित्व एक तरह से आपस में जुड़े हुए हैं।"

    स्थानीय लोककथाओं के अनुसार, बिसरख रावण का जन्म स्थान है। बिसरख के इस मंदिर में भगवान शिव, पार्वती और कुबेर की मूर्तियां भी हैं।

    राम मंदिर भूमि पूजन: 'रामायण' के 'राम' अरुण गोविल से अनुपम खेर तक, इन हस्तियों ने जताई खुशी

    महंत रामदास ने बताया, "रात में भी यह मंदिर बंद नहीं होता है। यहां आने वाले भक्त भगवान शिव, कुबेर और यहां तक कि रावण की पूजा भी करते हैं। यहां आने वाले लगभग 20 फीसदी भक्त रावण की पूजा करते हैं।"



    from India TV Hindi: lifestyle Feed https://ift.tt/2Xx96ci

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...