Header Ads

  • Breaking News

    अरुणाचल प्रदेश में Covid-19 के एक दिन में सर्वाधिक 107 नए केस, संक्रमितों की संख्या 1,591 हुई

    अरुणाचल प्रदेश में Covid-19 के एक दिन में सर्वाधिक 107 नए केस, संक्रमितों की संख्या 1,591 हुई Image Source : PTI

    ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 107 मरीज सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,591 पर पहुंच गई। नए मरीजों में 40 सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल जम्पा ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 22 कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र, 38 चांगलांग जिले, 14 पूर्वी सियांग, 12 पूर्वी कामेंग, 11 नमसई, चार लोंगडिंग और एक-एक मामला लोअर दिबांग वैली, लोअर सियांग, तिराप, पापुम परे और पश्चिम कामेंग से सामने आए।

    उन्होंने बताया, ‘‘केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों के 40 सुरक्षाकर्मी भी संक्रमित पाए गए। इनमें से 37 चांगलांग और एक-एक सुरक्षाकर्मी पापुम पारे, नमसई और तिराप में संक्रमित पाए गए।’’ जम्पा ने बताया कि तीन मरीजों को छोड़कर बाकी सभी में बीमारी के लक्षण नहीं दिखाई दिए और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों से 91 मरीजों को छुट्टी दी गई। अरुणाचल प्रदेश में 670 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 918 लोग बीमारी से उबर चुके हैं और तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।

    अधिकारी ने बताया कि ईटानगर, नहार्लगुन, निर्जुली और बंदरदेव इलाकों वाले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 247 मामले सामने आए। इसके बाद चांगलांग में 120, पूर्वी सियांग और नमसई में 39-39, तिराप में 36, पूर्वी कामेंग में 35, तवांग में 29, पापुम परे में 49, तवांग में 29 और पश्चिमी सियांग में 27 लोग संक्रमित पाए गए। अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान देश के अन्य हिस्सों से निवासियों के लौटने के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़े। जम्पा ने बताया कि जुलाई में कुल 1,400 लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई।

    उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अभी तक कोविड-19 के 81,865 नमूनों की जांच की है। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का पहला मामला दो अप्रैल को सामने आया और मरीज 16 अप्रैल को स्वस्थ हो गया। राज्य में दूसरा मामला 24 मई को आया था।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/30gJMJ5

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...