Header Ads

  • Breaking News

    बिहार में Covid-19 के 4071 नए मामले, 15 और मरीजों की मौत

    बिहार में Covid-19 के 4071 नए मामले, 15 और मरीजों की मौत Image Source : PTI

    पटना: बिहार में मंगलवार को कोविड-19 के 4071 नए मामले सामने आए तथा 15 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में सोमवार शाम चार बजे से मंगलवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 4071 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में महामारी के मामलों की संख्या बढकर 86,812 हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 15 और व्यक्तियों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 465 पहुंच गई।

    स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में अब तक जिन 465 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 90, भागलपुर में 39, गया में 29, रोहतास में 24, मुंगेर में 23, नालंदा में 22, मुजफ्फरपुर में 18, भोजपुर एवं वैशाली में 17-17, पूर्वी चंपारण में 16, समस्तीपुर में 14, सारण में 13, बेगूसराय, नवादा एवं पश्चिम चंपारण में 11-11, दरभंगा एवं सिवान में 10-10, अररिया में 09, कैमूर में 08, औरंगाबाद, जहानाबाद एवं खगडिया में 06-06, जमुई, किशनगंज एवं सीतामढी में 05-05, बांका, बक्सर, लखीसराय, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया एवं सुपौल में 04-04, अरवल एवं मधुबनी में 03-03, शेखपुरा में 02 तथा गोपालगंज, सहरसा एवं शिवहर जिले में 01-01 मरीज की मौत हुई है।

    राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 83,314 नमूनों की जांच की गई और 2,900 मरीज ठीक हुए हैं।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3kFyXsy

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...