Header Ads

  • Breaking News

    शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल के आसपास धारा 144 लागू, बढ़ाई गई सुरक्षा

    Representational Images Image Source : PTI (FILE)

    नई दिल्ली। शाहीन बाग में CAA के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन के विरोध में कुछ संगठनों ने प्रदर्शन का ऐलान किया था, जिसके बाद एहतियात बरतते हुए दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग की सुरक्षा बढ़ा दी है और प्रदर्शन स्थल के आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है। 

    आपको बता दें कि हिंदू सेना ने एक मार्च को शाहीन बाग रोड खाली कराने का आह्वान किया। हालांकि शनिवार को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने शाहीन बाग में सीएए विरोधी आंदोलन के खिलाफ अपना प्रस्तावित प्रदर्शन वापस ले लिया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर पी मीणा ने कहा, ‘‘समय से किए हस्तक्षेप के कारण प्रस्तावित प्रदर्शन रद्द कर दिया गया, लेकिन हमने यहां एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया है।’’ 

    अधिकारी ने बताया कि दो महिलाकर्मियों की टुकड़ियों समेत 12 टुकड़ियों को शाहीन बाग में तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस के साथ चार पुलिस जिलों के 100 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। हिंदू सेना ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने शाहीन बाग आंदोलन के खिलाफ रविवार के उनके प्रदर्शन को वापस लेने का उन पर दबाव बनाया। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समीप शाहीन बाग संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ लोगों के एक वर्ग का 15 दिसंबर से प्रदर्शन स्थल बना हुआ है। 

    इनपुट- भाषा



    from India TV: india Feed https://ift.tt/2IbwEuU

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...