Thursday, April 17.

Header Ads

मुंबई पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ आरोपी, वीडियो हुआ वायरल

loading...
viral-photo-1583041850
Grab from Viral Video Image Source : VIDEO GRAB

मुंबई। फिल्मों में इमारत खुदकर फरार होते कैदी तो आपने देखे ही होंगे, ऐसा ही एक वाक्या हुआ है महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में। मुंबई की शिवाजीनगर पुलिस ने रिकार्ड में रहे एक आरोपी को संदिग्ध हालत में इलाके में घूमते हुए देखा तो उसे हिरासत में ले लियाऔर उसे पुलिस थाने ले आयी। थाने में थोड़ी देर बात आरोपी ने शौचालय जाने की इजाजत मांगी। शौचालय के बाहर एक कांस्टेबल भी खड़ा था लेकिन आरोपी दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदकर आसानी से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम इमरान सैफुल्ला खान है। जिस समय आरोपी फरार हो रहा था, उस समय सामने वाली इमारत में मौजूद कुछ लोगों ने उसका वीडियो बना लिया। इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ने के लिए जोर-जोर से आवाजें भी लगाईं, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और इमरान सैफुल्ला फरार हो गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की किरकिरी हो रही  है।



from India TV: india Feed https://ift.tt/32FmOLs

No comments

Post Top Ad

Post Bottom Ad