मध्य प्रदेश के सिंगरौली में मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कुछ लोगों के दबे होने की आशंका
सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एनटीपीसी की 2 कोयला मालगाड़ियां रविवार तड़के आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 3 इंजन ड्राइवरों की दबे होने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैढ़न थाना क्षेत्र इलाके के रिहंद नगर में एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी, जबकि दूसरी खाली मालगाड़ी लौट रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों मालगाड़ियों की रफ्तार बहुत तेज थी और टक्कर के बाद इनका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मालगाड़ी में फंसे कर्मचारियों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
Madhya Pradesh: 2 cargo trains carrying coal collide in Singrauli. Loco pilot and assistant loco pilot reported to be trapped. Rescue operation by NTPC team and police is underway. pic.twitter.com/QxYd3DhsRU
— ANI (@ANI) March 1, 2020
from India TV: india Feed https://ift.tt/38cYKkj
No comments