अप्रैल 2020 के व्रत त्यौहार, रामनवमी, हनुमान जयंती के साथ पड़ रहे है ये बड़े पर्व
अप्रैल माह की शुरुआत चैत्र नवरात्रि की नवमी के साथ होगी। इस दिन भगवान राम का जन्मोत्सव 'रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके साथ ही इस माह हनुमान जयंती, सूर्य का मेष राशि में प्रवेश और अक्षय तृतीया जैसे पर्व पड़ रहे हैं। जानें अप्रैल में पड़ने वाले व्रत त्यौहार।
अप्रैल 2020 के व्रत और त्यौहार
2 अप्रैल,गुरुवार राम नवमी, स्वामी नारायण जयंती
4 अप्रैल,शनिवार कामदा एकादशी
8 अप्रैल,बुधवार हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा
10 अप्रैल,शुक्रवार गुड फ्राइडे
13 अप्रैल, सोमवार मेष संक्रांति
18 अप्रैल,शनिवार वरुथिनी एकादशी
25 अप्रैल,शनिवार परशुराम जयंती
26 अप्रैल, रविवार अक्षय तृतीया
30 अप्रैल,गुरुवार गंगा सप्तमी
from India TV: lifestyle Feed https://ift.tt/2UunMI1
No comments