होटल ललित में ठहरेंगे दिल्ली में एलएनजेपी और जीबी पंत अस्पताल के डॉक्टर, 5 स्टार होटल के 100 कमरे बुक
दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को अब 5 सितारा होटल में ठहराया जाएगा। इसका खर्च सरकार ही उठाएगी। डॉक्टरों को नई दिल्ली के होटल ललित में ठहराया गया है। जिन डॉक्टरों को 5 स्टार होटलों में ठहराया जाएगा उसमें लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल और जीबी पंत हॉस्पिटल के डॉक्टर शामिल हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार कोरोना वायरस के पीड़ितों का इलाज कर रहे एलएनजेपी अस्पताल और जीबी पंत हॉस्पिटल के डॉक्टरों के ठहरने की व्यवस्था फाइव स्टार होटल द ललित में की गई है। इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार द्वारा उठाया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट को डॉक्टरों के ठहरने के लिए 100 कमरों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।
Doctors working in Lok Nayak Hospital and GB Pant Hospital on #COVID19 duty would be provided accommodation at Hotel Lalit and payment of the same shall be borne by Govt of Delhi. Dist Magistrate would make 100 rooms available at the hotel:Health & Family Welfare Dept, Delhi govt pic.twitter.com/adku6YEu56
— ANI (@ANI) March 30, 2020
योगी सरकार ने हज हाउस समेत 4 होटलों का किया अधिग्रहण
लखनऊ जिला प्रशासन ने शहर के तीन फाइव स्टार और एक फोर स्टार होटल का अधिग्रहण किया है। इन होटल में कोरोना का इलाज करने वाले हॉस्पिटल स्टाफ को क्वारंटीन (Quarantine) किया जाएगा। लखनऊ जिला प्रशासन ने होटल हयात, होटल फेयरडील, होटल पिकेडली, और होटल लेमन ट्री का अस्थायी तौर पर अधिग्रहण किया है। राम मनोहर लोहिया संस्थान और एसजीपीजीआई के डॉक्टर्स को क्वारंटीन करने के लिए ये होटल अधिग्रहित किए गए हैं। जिला प्रशासन ने इन होटलों में मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को क्वारंटीन करने का फैसला किया है।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2UskTHH
No comments