Header Ads

  • Breaking News

    नोएडा में कोरोना वायरस के 3 नए केस पॉजिटिव, अबतक कुल 14 मामले

    Aligarh: Medical workers escort a suspected coronavirus patient to get in an ambulance as he is shifted to a hospital for treatment during nation-wide lockdown, in Aligarh, Wednesday, March 25, 2020 Image Source : PTI

    नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के 3 नए मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, इन 3 मामलों के बाद नोएडा में अब कुल पॉजिटिव ामलों की संख्या बढ़कर 14 तक पहुंच गई है। पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले अब नोएडा में ही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जो 3 नए मामले सामने आए हैं वे तीनों ही नोएडा के रहने वाले हैं और उनके बारे में कहा जा रहा है कि वे पिछले दिनों विदेश से यात्रा करके आए हैं। फिलहाल तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री जांची जा रही है। हालांकि राहत भरी बात ये है कि नोएडा में अबतक के 14 मामलों में एक मामला ऐसा भी है जो कोरोना वायरस से बिल्कुल ठीक हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। 

    उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के अबतक कुल 37 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 36 भारतीय नागरिक हैं और 1 विदेशी नागरिक। हालांकि राहत भरी बात ये है कि उत्तर प्रदेश के कुल 37 मामलों में 11 केस ऐसे भी हैं जो बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और पूरे राज्य में इस वायरस की वजह से अभी तक किसी को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ी है। 

    देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 649 हो गए हैं। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं जहां पर अभी तक 124 लोगों को कोरना वायरस की पुष्टि हुई है, दूसरे नंबर पर 118 मामलों के साथ केरल है। 

    Noida Coronavirus Cases till March 26th Morning

    Noida Coronavirus Cases till March 26th Morning

     



    from India TV: india Feed https://ift.tt/2UDoVM1

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...