Header Ads

  • Breaking News

    पंजाब में कोविड-19 के 12 और मामले सामने आये, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 342 हुई

    Coronavirus Image Source : AP

    चंडीगढ़। पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस के 12 और मामले सामने आये जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 342 हो गयी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जालंधर में सात, मोहाली और तरण तारण में दो-दो तथा होशियारपुर जिले में एक मामला सामने आया। 

    उन्होंने बताया कि जालंधर जिले में सबसे अधिक 85 मामले, मोहाली में 65, पटियाला में 61, पठानकोट में 25, एसबीएस नगर में 20, लुधियाना में 18, अमृतसर में 14, मनसा में 13, होशियारपुर में आठ, तरण तारण में सात, कपूरथला में छह, मोगा में चार, रुपनगर, संगरुर और फरीदकोट में तीन-तीन, फतेहगढ़, साहिब और बरनाला में दो-दो, मुक्तसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर में एक-एक मामला दर्ज किया गया है। 

    राज्य में अब तक 17,021 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 13,966 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गई है जबकि 2,713 नमूनों की जांच रिपोर्ट अभी आनी है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 219 लोग अब भी संक्रमित हैं।



    from India TV: india Feed https://ift.tt/3cY7rSo

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...