गौतमबुद्ध नगर में 2 नए एरिया हॉटस्पॉट में शामिल, ग्रेटर नोएडा का अल्फा 1 बाहर, देखिए पूरी लिस्ट
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले से घोषित 27 हॉटस्पॉट में 2 और क्षेत्रों को शामिल कर दिया गया है। वहीं ग्रेटर नोएडा का एक सेक्टर अब हॉटस्पॉट की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इस प्रकार गौतम बुद्ध नगर में कुल 28 क्षेत्र कोरनावायरस के हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। नोएडा प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 20 और ग्रेटर नोएडा के गामा सेक्टर को कोरोना वायरस हॉटस्पॉट में शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त ग्रेटर नोएडा अल्फा 1 सेक्टर को हॉटस्पॉट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।
इससे पहले इसी सप्ताह नोएडा प्रशासन ने सात नए क्षेत्रों को इस लिस्ट में शामिल किया था। उसमें 14 एवेन्यू गौर सिटी, शताब्दी रेल विहार सेक्टर 62, ईटा 1 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 50 नोएडा, एल्डिको यूटोपिया सेक्टर 93ए, सिल्वर सिटी सेक्टर पाई 2 ग्रेटर नोएडा और बेगमपुर कुलसेरा ग्रेटर नोएडा को शामिल किया गया था। वहीं पुरानी लिस्ट में शामिल सेक्टर 41, लोटस एस्पेसिया सेक्टर 100, सेक्टर 30 और हाइड पार्क सेक्टर 78 को इस लिस्ट से हटा दिया गया था।
गौतमबुद्धनगर जिले में इन इलाकों को किया जा रहा है पूरी तरह सील-
1. सुपरटेक केपटाउन सेक्टर-74
2. गामा, ग्रेटर नोएडा
3. निराला ग्रीनशायर सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा, इसके साथ पटवारी गांव
4. लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर-137 नोएडा, पारस टिएरा सेक्टर-137 नोएडा और वाजिदपुर गांव
5. एटीएस डॉल्सी जीटा-1, ग्रेटर नोएडा
6. एस गोल्फशायर सोसायटी, सेक्टर-150 नोएडा
7. सेक्टर 27 और सेक्टर 28
8. ओमाइक्रॉन-3, सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा
9. महक रेजिडेंसी, अछेगा, ग्रेटर नोएडा
10. जेपी विशटाउन, सेक्टर-128 नोएडा
11. सेक्टर-44 नोएडा
12. विश्नोई गांव, पोस्ट- दुजाना, दादरी
13. सेक्टर-37 नोएडा
14. गांव घोड़ी बछेड़ा, गौतमबुद्ध नगर
15. स्टेलर एमआई ओमाइक्रॉन-3 ग्रेटर नोएडा
16. पाम ओलम्पिया, गौर सिटी-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16
17. सेक्टर-22 चौड़ा गांव नोएडा
18. ग्रैंड ओमैक्स, सेक्टर 93बी, नोएडा
19. सेक्टर-5 और सेक्टर-8, जेजे कॉलोनी नोएडा
20. डिजाइनर पार्क सेक्टर-62 नोएडा
21. 14 एवेन्यू गौर सिटी
22. शताब्दी रेल विहार सेक्टर 62
23. ईटा 1 ग्रेटर नोएडा
24. सेक्टर 50 नोएडा
25. एल्डिको यूटोपिया सेक्टर 93ए
26. सिल्वर सिटी सेक्टर पाई 2 ग्रेटर नोएडा
27. बेगमपुर कुलसेरा ग्रेटर नोएडा
28. सेक्टर 20 नोएडा
from India TV: india Feed https://ift.tt/2XHI7M0
No comments