Header Ads

  • Breaking News

    पाकिस्तान के आतंकी कैंप में Coronavirus की एंट्री, आका ने मरने के लिए छोड़ा

    पाकिस्तान के आतंकी कैंप में Coronavirus की एंट्री, आका ने मरने के लिए छोड़ा

    नई दिल्ली: कोरोना से पूरी दुनिया परेशान है लेकिन अब कोरोना की एंट्री आतंकियों के अड्डों में भी हो चुकी है। सुरक्षा एजेंसियों को एक आतंकी का ऑडियो टेप मिला है जो अपने पिता से फोन पर बात कर रहा है। आतंकी ने खुलासा किया कि उसके 5-6 साथियों को कोरोना हुआ है लेकिन हैंडलर ने उनको अपने हाल पर छोड़ दिया है। 

    आतंकी ने अपने पिता को बताया कि उसके पास सिर्फ हथियार और गोला बारूद है। इन आतंकियों को उनके आका ने ना कोई दवा मुहैया कराई है, ना ही खाने पीने का कोई सामान। कोरोना वाले आतंकियों का इलाज कराने की बजाए उनके आका किसी भी कीमत पर कश्मीर भेजने की तैयारी में हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस ऑडियो टेप की जांच कर रही हैं।

    आतंकी और उसके पिता के बीच क्या हुई बात...

    शाहिद, आतंकी: सलाम वलैकुम

    आतंकी का पिता: वलैकुम सलाम आपको
    शाहिद, आतंकी: अब्बू मैं शाहिद हूं
    आतंकी का पिता: शाहिद आप ठीक हो..मेरी जान आपको लगे...आज बहुत दिनों बाद फोन किया
    शाहिद, आतंकी: अब्बू...यहां फोन करने का टाइम नहीं मिलता है...आज मुझे टाइम मिला सोचा आपका हाल पूछ लूं
    आतंकी का पिता: बेटा आप ठीक हो, आपके बाकी साथी ठीक हैं?
    शाहिद, आतंकी: अल्लाह का शुक्र है मैं खुद ठीक हूं लेकिन मेरे 5 से 6 साथी हैं जिन्हें कोरोना वायरस हुआ है...अब यहां ये कोशिश करते हैं इन्हें कश्मीर भेजने की
    आतंकी का पिता: क्या वहां इनके लिए कोई इंतजाम नहीं है?
    शाहिद, आतंकी: अब यहां खुदा ही हाफिज है...यहां न तो दवाईयों का कोई इंतजाम है और ना खाने पीने का कोई इंतजाम है...सिर्फ हथियार और गोला-बारूद हमको यहां मिल रहा है

    गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है जिस कारण 21 दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है। कश्मीर में सेना और पुलिस लगातार लोगों की जान बचाने के लिए ड्यूटी पर हैं। उन्हें लॉकडाउन में रहने के लिए समझा रहे हैं और कोरोना के खतरे के बारे में बता रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस महामारी के बीच आतंकी अपने नापाक इरादों को अंजाम तक पहुंचाने की फिराक में लगे हैं।



    from India TV: india Feed https://ift.tt/3clae7y

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...