लॉकडाउन को लेकर अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में 20 अप्रैल से नहीं मिलेगी कोई ढील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति काफी गंभीर है, इसे देखते हुए फिलहाल लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी। एक हफ्ते बाद दिल्ली सरकार स्थिति की समीक्षा करेगी, जिसके बाद संभवत: कुछ क्षेत्रों में छूट दे दी जाए।
#WATCH "We have decided to keep people of Delhi safe, the lockdown will remain, there will be no relaxation. Will review again after a week," Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/spQ8aEpmtE
— ANI (@ANI) April 19, 2020
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में देश की 1 फीसदी जनसंख्या निवास करती है। लेकिन यहां पर देश के 12 प्रतिशत संक्रमित लोग समाने आ चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल 1893 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 26 लोग आईसीयू में है, 6 वेंटिलेटर पर हैं वहीं 46 की मौत हो चुकी है। कल दिल्ली में 736 लोगों की रिपोर्ट आई थी। जिसमें 186 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं।
सरकारी फूड सेंटर में खाना बांटने वाला कोरोना पॉजिटिव
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा राज्य में स्थापित फूड सेंटर्स में से एक में काम करने वाला एक व्यक्ति कोरोना से पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल यहां से जुड़े सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में फिलहाल सभी 11 जिले के कंटेन्मेंट जोन घोषित हैं। इसके अलावा दिल्ली के अंदर 77 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। लेकिन फिर भी जहां लॉक डाउन है वहां लोग नहीं मान रहे हैं। जहांगीर पुरी में एक परिवार के 26 लोग कोरेाना पॉजिटिव मिले।
from India TV: india Feed https://ift.tt/3eAe6DB
No comments