Header Ads

  • Breaking News

    दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के 2 डॉक्टर और 6 नर्सें कोरोना पॉजिटिव, क्वारन्टीन में भेजे गए

    Coronavirus In Delhi Image Source : AP

    घातक कोरोना वायरस दिल्ली में स्वास्थ्य कर्मियों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल के 2 डॉक्टर कारोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा यहां कार्यरत 6 नर्सों में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। घटना की खबर आते ही अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। फिलहाल सभी आठों को क्वारन्टीन में भेज दिया गया है। इसके साथ ही अब अस्पताल प्रबंधन द्वारा इनके संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। 

    दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज बताया कि दिल्ली में कल 186 नए मामले सामने आए थे। इन्हें मिलाकर अब तक दिल्ली में 1893 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि हमें 42000 रैपिड टेस्टिंग किट मिल चुकी हैं। इनका ट्रायल भी हो चुका है। अब जल्द ही दिल्ली में रैपिड टेस्टिंग शुरू हो जाएगी। सरकार का लक्ष्य है कि एक हफ्ते के भीतर 42000 लोगों के टेस्ट कर लिए जाएं।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 15,712 दर्ज किया गया है। देश में 12,974​ कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं। 2231 मरीज अबतक कोरोना वायरस को मात देने में सफल हुए हैं यानी ठीक हो चुके है, जबकि इस बीमारी से देश में 507 लोगों की मौत हो चुकी है।



    from India TV: india Feed https://ift.tt/3anHEkC

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...