जम्मू कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की ओर से फिर सीज़फायर उल्लंघन, भारी गोलाबारी में 2 नागरिक घायल
दुनिया इस समय कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में सीमा से सटे इलाकों में एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने राजौरी जिले के मंजाकोट सेक्टर में भारी मात्रा में गोलाबारी की है। इस गोलाबारी में दो नागरिक भी घायल हो गए हैं।
मंजाकोट के एसएचओ मंजूर कोहली ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पर भीषण गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान की ओर से रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया जा रहा है। ताजा पाकिस्तानी गोलीबारी में सीमा से सटे गांव के दो नागरिक घायल हो गए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो मकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
Two civilians injured in ceasefire violation by Pakistan in Rajouri's Manjakote sector, two houses also damaged in the shelling. The injured have been shifted to a hospital for treatment: SHO Manjakote, Manzoor Kohli #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) April 15, 2020
from India TV: india Feed https://ift.tt/3abSaeC
No comments