Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 11400 के पार, 377 की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या 11400 के पार हो गई है, बुधवार सुबह तक कुल मामले 11439 दर्ज किए गए हैं जिनमें 9756 एक्टिव केस हैं और 1305 लोग ठीक हो चुके हैं, हालांकि 377 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हुई है।
देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि को 19 दिन बढ़ा दिया है और देशभर में लॉकडाउन अब 3 मई तक लागू है। 25 मार्च से देश में लॉकडाउ लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद देश में कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि दुनिया के अन्य देशों में कोरोना वायरस मामलों में जिस रफ्तार से बढ़ोतरी हुई है उस रफ्तार से भारत में नहीं है।
भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखे जा रहे हैं जहां पर अबतक कुल 2687 मामले सामने आ चुके हैं, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 1561 और तमिलनाडू में 1204 मामले सामने आए हैं। इन राज्यों के अलावा जहां पर कोरोना वायरस मालों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश आगे हैं।
राजस्थान में अबतक कुल 969 मामले सामने आ चुके हैं, इसके बाद मध्य प्रदेश में 730, गुजरात में 650, उत्तर प्रदेश में 660, तेलंगाना में 624 और आंध्र प्रदेश में 483 मामले सामने आ चुके हैं।
देशभर में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 377 लोगों की जान जा चुकी है और सबसे ज्यादा 178 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है, इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, दिल्ली में 30 और गुजरात में 28 लोगों की इस जानलेवा वायरस की वजह से मृत्यु हुई है।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2REYPI2
No comments