जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 4 आतंकवादी मारे गए
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ आतंकवादियों की जबर्दस्त मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए। फिलहाल सेना ने यह अभियान खत्म कर दिया है। इलाके में तलाशी अभियान फिलहाल जारी है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में सीमा से सटे इलाकों में पिछले कई दिनों से पाकिस्तान द्वारा सीज फायर का उल्लंघन कर आतंकियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शोपियां के मेल्होरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद मंगलवार रात को वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि अभी तक मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ खत्म हो गई है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।
Shopain Encounter update.. Reportedly Two more militants killed, toll reaches 4, operation over.militants believed to be from Ansar Gazwatul Hind. @indiatvnews
— Mir Manzoor (@Mir_indiatv) April 22, 2020
from India TV: india Feed https://ift.tt/2KldsMF
No comments