Header Ads

  • Breaking News

    महाराष्ट्र के मालेगांव में एक ही परिवार के 6 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, कल यहीं भीड़ ने किया था उपद्रव

    Coronavirus cases in Maharashtra Image Source : PTI

    कोरोना संक्रमण के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना किस तरह​ घातक साबित होता है, यह महाराष्ट्र के मालेगांव से साफ पता चलता है। महाराष्ट्र के नाशिक जिले के मालेगांव में एक ही परिवार के 6 लोगो को कोरोना डिटेक्ट हुआ। सभी लोग संगमेश्वर मालेगांव के रहने वाले हैं। बता दें कि ये सभी संगमेश्वर नाम के उसी इलाके में पोजिटिव पाए गए है,जिस इलाके में कल उपद्रव किया गया था। 

    जिले के कलेक्टर ने एक संदेश के जरिए यह जानकारी दी है। इसमें बताया ​गया है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोग एक ही परिवार के हैं और ये सभी संगमेश्वर के रहने वाले हैं। कल ही पुलिस अधिकारियों ने इसी इलाके में उपद्रव की बात बताई थी। बता दें कि नासिक से सटे मालेगांव में पुलिसवालों पर भीड़ द्वारा पुलिसवालों पर हमला कर दिया था। ये लोग इलाके में राशन न मिलने के चलते परेशान बताए जा रहे थे। लोगों की भारी भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया था।

    महाराष्ट्र के मालेगांव मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 101 पहुंच गई है। गुरुवार को 5 नए मामले समाने आए। मालेगांव महाराष्ट्र के रेड जोन में आता है। यहां के 18 इलाकों को कैंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। 



    from India TV: india Feed https://ift.tt/3bxm66I

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...