पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव मामला: मालवीय नगर के कुछ हिस्सों को किया गया सील, संपर्क में आए 89 लोग क्वारंटीन
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर मिली है, दक्षिणी दिल्ली में एक पिज्जा डिलिवरी करने वाला लड़का कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है और उसके संपर्क में आए 89 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। इन 89 लोगों में 72 लोग ऐसे हैं जिनको इस पिज्जा डिलिवरी करने वाले लड़के ने पिज्जा डिलिवर किया था और 17 लोग ऐसे हैं जो इस लड़के के साथ रहते थे। ताजा जानकारी के मुताबिक, पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय के कोरोना संक्रमित होने के बाद मालवीय नगर के कुछ हिस्सों को पुलिस ने एहतियातन सील कर दिया है। बता दें कि कोरोना संक्रमित पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय ने इस इलाके में ही सबसे ज्यादा डिलिवरी दी थी।
दिल्ली के इस पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय की रिपोर्ट 14 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी और उसके बाद इसे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस मामले में जब लड़का जांच कराने के लिए अस्पताल गया तो डॉक्टरों ने इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं दी थी और रिपोर्ट आने तक वह लड़का लोगों को पिज्जा की डिलिवरी करता रहा। अस्पताल की इस लापरवाही की वजह से कई लोग इस लड़के के संपर्क में आ गए। लेकिन अब लड़के और उसके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान के बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2xzpsXR
No comments