दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए मलेशिया के 8 तबलीगी जमात के सदस्य, रिलीफ फ्लाइट से भागने की थी तैयारी
देश में कोरोना वायरस प्रसार का केंद्र बन चुके तबलीगी जमात के लोगों की देश की पुलिस विभिन्न राज्यों में तलाश कर रही है। इस मरकज़ में कई विदेशी भी शामिल थे। पुलिस की कार्रवाई के खौफ में कई विदेशी भागने की फिराक में भी है। आज ही दिल्ली के इंदिरागांधी एयरपोर्ट से मलेशिया के 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी तबलीगी जमात के सदस्य है और एक रिलीफ फ्लाइट के जरिए मलेशिया भागने की फिराक में थे। अब इन्हें भारत में ही क्वारेंटीन सेंटर्स में भेजा जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मलेशिया के 8 तबलीगी जमात के सदस्यों को आज दिल्ली के इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इमिग्रेशन विभाग ने मलेशिया के लिए मालिंदो एयर रिलीफ फ्लाइट में सवार होने की कोशिश करते हुए पकड़ा। उन्हें अधिकारियों (पुलिस)को सौंप दिया जाएगा। मलेशिया से 8तबलीगी जमात के सदस्यों को दिल्ली पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। नियमानुसार सभी सदस्यों को भारत में ही क्वारंटाइन किया जाएगा।
The process, to hand over the 8 Tablighi Jamaat members from Malaysia, to Delhi Police is now underway. As per rules, all the members will go through quarantine in India https://t.co/iZV6KJCTqu
— ANI (@ANI) April 5, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश के 17 राज्यों में तब्लीगी जमात के मरकज में इज्तिमा से जुड़े लोगों में कोविड-19 संक्रमण के 1023 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और देश में कोरोना वायरस के करीब 30 प्रतिशत मामले ‘एक खास स्थान’ से जुड़े हैं । स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत में कोविड-19 के मामलों के दुगुना होने की दर अन्य देशों की तुलना में कम है।
from India TV: india Feed https://ift.tt/3bT1RQq
No comments