प्रयागराज: युवक की गोली मारकर हत्या, तबलीगी जमातियों के कोरोना फैलाने को लेकर हुई थी कहासुनी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करेली थाना क्षेत्र में बक्शी मोड़ा में रविवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में मुख्य आरोपी के साथ ही एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बक्शी मोड़ा गांव के पास चाय की दुकान पर जमातियों को कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के लिए जिम्मेदार बताने को लेकर कहासुनी हो गई और उसके बाद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर इलाके में जबरदस्त तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
प्रयागराज में हुई हत्या के मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवार को मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही आदेश दिया है कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, लॉकडाउन के बीच चाय की दुकान का खुलना नियम विरूद्ध है। इसके लिए पुलिस जिम्मेदार है, लॉकडाउन का पालन कराने में लापरवाही बरती गई है।
ऐसे शुरू हुआ था विवाद
प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के बक्शी मोड़ा गांव में यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई। करेली थाना क्षेत्र के बक्सी मोड़ा गांव निवासी लोटन निषाद किसी काम से घर से बाहर निकला ही था और वह पास की एक चाय की दुकान पर था। तभी चाय की दुकान पर जमातियों के कोरोना फैलाने को लेकर कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच मोहम्मद सोना ने तमंचे से लोटन निषाद (22) को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने मोहम्मद सोना को पकड़ लिया लेकिन उसके अन्य साथी वहां से भाग निकले। बाद में पुलिस ने सोना के दूसरे साथी मोहम्मद शमीम को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के अनुसार ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
प्रयागराज की इस घटना ने जिले की कानून व्यवस्था और लॉकडाउन के इंतजामों को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल है कि जिले में लॉकडाउन के बावजूद आखिर करेली के बक्शी मोढ़ा क्षेत्र में चाय की दुकान पर लोगों का मजमा कैसे लगा? दूसरी ओर पुलिस इस बीच लगातार दावा करती नजर आ रही है कि लॉक डाउन में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग घरों में कैद हैं। लॉकडाउन के बीच चाय की दुकान पर हत्या पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2XbnR4Y
No comments