Header Ads

  • Breaking News

    पीएम मोदी से पहले सोनिया गांधी का राष्ट्र को संदेश, कहा-कांग्रेस इस लड़ाई में देश के साथ

    पीएम मोदी से पहले सोनिया गांधी का राष्ट्र को संदेश, कहा-कांग्रेस इस लड़ाई में देश के साथ

    नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देशवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया। इस संदेश में सोनिया गांधी ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की और साथ ही कोरोना फाइटर्स की तारीफ भी की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देशवासियों की मदद के लिये तैयार है।

    उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी "देशभक्ति" कोई नहीं है। हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद।

    सोनिया गांधी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इस कोरोना महामारी संकट के दौरान आप सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे। सबसे पहले मैं इस संकट के समय में भी शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को दिल से धन्यवाद करती हूं।"

    कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, "मैं आशा करती हूं कि आप सभी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे। आप सभी दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करें। अपने-अपने घरों में रहें। समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें. बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें और वो भी मास्क, चुन्नी या गमछा लगाकर। आप सभी इस लड़ाई में सहयोग करें।"

    बता दें कि इससे पहले सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की इस घड़ी में सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी नागरिक को भूखे नहीं रहना पड़े। उन्होंने अपनी चिट्ठी में एनएफएसए लाभार्थियों और वैसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम अनाज प्रति माह दिये जाने की मांग की है। गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी भी आज 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। 



    from India TV: india Feed https://ift.tt/2V4gzP9

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...