Header Ads

  • Breaking News

    मूलचंद अस्पताल में इलाज करा रहा शख्स कोरोना से पॉजिटिव, एक नर्स भी संक्रमित, संपर्क में आए कई लोगों पर बढ़ा खतरा

    coroanvirus Image Source : AP

    दिल्ली में कोरोना वायरस का कैसे अपने पैर जमा रहा है, इसका एक ताजा उदाहरण दिल्ली के लाजपत नगर से सामने आया है। यहां के एक नागरिक कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। यह शख्स किडनी का पेशेंट है और मूलचंद अस्पताल में अक्सर जाता रहता है। यह व्यक्ति 31 मार्च से 4 अप्रैल के बीच तीन बार मूल चंद अस्पताल गया था। अब अस्पताल की एक नर्स कोरोना से पॉजिटिव है। नर्स को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बदरपुर स्थित उसके परिवार और पड़ोसियों की जांच की जा रही है। वहीं 

    कोरोना पीड़ित शख्स के परिवार को भी क्वारेंटीन किया गया है। 

    घटना पर सिलसिलेवार गौर करें तो दिल्ली पुलिस को 8 अप्रैल को लाजपत नगर फेस -1 की आरडब्ल्यूए से एक सूचना मिली थी कि लाजपत नगर फेस -1 में रहने वाले शख्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आरडब्ल्यूए ने पुलिस को यह भी बताया कि यह शख्स डॉक्टर लाल पैथ लैब पर कोरोना का टेस्ट कराने गए थे जहां उनसे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की तो जांच में सामने आया कि यह शख्स किडनी के मरीज हैं और इलाज के लिए मूलचंद हॉस्पिटल रेगुलर जाया करते थे।

    जिसके बाद दिल्ली पुलिस मूलचंद अस्पताल में पहुंची तो वहां पता चला कि यह शख्स अस्पताल में डायलिसिस के लिए 31 मार्च 2 अप्रैल और 4 अप्रैल को गया था। लेकिन डायलिसिस डिपार्टमेंट बंद था।अब पता चला है कि अस्पताल की एक नर्स जोकि बदरपुर इलाके की रहने वाली है उसको भी कोरोना हुआ है जिसके बाद उसको दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अब नर्स के संपर्क में रहे लोगों की जानकारी अस्पताल से मांगी गई है और कोरोना के मरीज के घर वालों को होम कोरोंटाइन किया गया है



    from India TV: india Feed https://ift.tt/2XvXOG5

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...