मीडिया कर्मियों के लिए भी आज से सील हो जाएंगे दिल्ली-नोएडा बॉर्डर, डीएम से लेनी होगी अनुमति
नोएडा में कोरेाना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते मंगलवार रात से दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एल वाई ने मंगलवार शाम ट्वीट कर सीमाओं को सील किए जाने की जानकारी दी। हालांकि कुछ आवश्यक सेवाओं को आवागमन की छूट दी गई है। इसमें दिल्ली से नोएडा आने वाले मीडिया कर्मी भी शामिल हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें स्पेशल पास के लिए आवेदन करना होगा। डीएम नोएडा ने इसके लिए ईमेल भी जारी किए हैं, जिस पर मीडिया पास के लिए आवेदन करना होगा।
गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने ट्वीट कर बताया कि नोएडा दिल्ली के बॉर्डर मंगलवार रात से सील कर दिए गए हैं। लेकिन मीडिया कर्मियों के लिए रियायत 22 अप्रैल यानि आज तक जारी रहेगी। 22 अप्रैल को मीडिया कर्मी अपने संस्थानों के आईडी कार्ड के जरिए नोएडा दिल्ली बॉर्डर पार कर सकते हैं। लेकिन 23 अप्रैल से उन्हें मीडिया परमिट दिखाने होंगे। वैध पास धारकों को ही 23 अप्रैल से नोएडा दिल्ली बॉर्डर पार करने की अनुमति दी जाएगी।
Keeping in mind the convenience of media personnel of GB nagar, for 22/04/2020, the old system of accepting I’d card’s shall be in place. In the meanwhile DIO/AdCP are issuing email id for receiving applications. Approved pass/list shall be sent by tomorrow evening🙏
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) April 21, 2020
DM and CP
यहां करें आवेदन
डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि मीडिया कर्मी पास बनवाने के लिए ईमेल पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने जिला सूचना अधिकारी और एडिशनल सीपी कार्यालय के ईमेल आईडी भी प्रदान किए हैं। ये ईमेल आईडी हैं Cahqgbn@gmail.com और diogautambudhnagar@gmail.com स्वीकृत किए गए पास और आवेदकों की सूची बुधवार शाम तक जारी कर दी जाएगी।
Only Media personnel requiring Delhi-Noida pass, pls apply in following email,
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) April 21, 2020
Cahqgbn@gmail.com
diogautambudhnagar@gmail.com
For 22nd Apr old I’d card system valid for media only.
इन्हें मिलेगी आवागमन की छूट
गौतमबुद्ध नगर के डीएम की ओर से जारी आदेश में 6 श्रेणियों को दिल्ली नोएडा बॉर्डर से आवागमन की छूट दी गई है। इसमें कोविड19 से जुड़े अधिकारी शामिल हैं, इन्हें अपने विभाग से पास प्राप्त करना होगा। वहीं आवश्यक सामनों की सप्लाई से जुड़े वाहनों और एंबुलेंस को अनुमति दी गई है। इसके अलावा जिन अधिकारियों को गृह मंत्रालय द्वारा पास दिया गया है उन्हें भी नोएडा आने जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा सीएमओ द्वारा तैयार की गई सूची में शामिल डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को भी दिल्ली नोएडा के बीच सफर की अनुमति होगी।
Dear residents,
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) April 21, 2020
As per the medical department advice, in the larger public interest, as a preventive measure to fight Covid 19, we are closing Delhi-GB nagar/Noida border completely, with following specified exceptions. You are kindly requested to cooperate. StayHome StaySafe🙏 pic.twitter.com/es4ap51XVW
from India TV: india Feed https://ift.tt/3btEz42
No comments