Header Ads

  • Breaking News

    दिल्ली के ‘रेड जोन’ और ‘आरेंज जोन’ को संक्रमण मुक्त करने का आज से चलाया जाएगा अभियान

    दिल्ली के ‘रेड जोन’ और ‘आरेंज जोन’ को संक्रमण मुक्त करने का आज से चलाया जाएगा अभियान Image Source : AP (FILE)

    नयी दिल्ली: दिल्ली के 'रेड जोन' के तौर पर घोषित कोविड-19 ‘कंटेनमेंट जोन’ और 'ऑरेंज जोन' के रूप में चिह्नित उच्च खतरे वाले क्षेत्रों को संक्रमणमुक्त करने के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ​आज से व्यापक अभियान शुरू करेगी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं उन्हें ‘कंटेनमेंट जोन’ घोषित किया जाएगा। रविवार दोपहर तक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से ज्यादा प्रभावित 34 क्षेत्रों की पहचान कोविड-19 ‘कंटेनमेंट जोन’ के रूप में की गई है। केजरीवाल ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने कोविड-19 ‘कंटेनमेंट जोन’ को 'रेड ज़ोन' और उच्च खतरे वाले क्षेत्र को 'ऑरेंज ज़ोन' घोषित किया है। हमने राष्ट्रीय राजधानी में और ‘कंटेनमेंट जोन’ की पहचान की है।’’ 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि वह शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने हालांकि, आश्वासन दिया कि घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। केजरीवाल ने संक्रमणमुक्त करने के लिए चलाये जाने वाले अभियान ‘आपरेशन शील्ड’ के बारे में कहा कि इसमें जापान से तकनीकी रूप से उन्नत 10 मशीनों के साथ ही जलबोर्ड की 50 मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। 

    मुख्यमंत्री के अनुसार आप सरकार की ओर से शुरू किया गया अभियान दिलशाद गार्डन में सफल रहा है जो कि अभी तक संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) था। उन्होंने कहा, ‘‘दिलशाद गार्डन में आपरेशन शील्ड के चलते पिछले 10 दिनों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।’’ 

    संक्रमण से ज्यादा प्रभावित किसी भी क्षेत्र में चलाये जाने वाले आपरेशन शील्ड के प्रमुख पहलुओं में सील करना, घर पर पृथक रखना, निगरानी रखना, जरूरी चीजों की आपूर्ति, क्षेत्र को संक्रमणमुक्त करने की कार्यवाही, घर घर जांच शामिल हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘ऑपरेशन शील्ड को उन सभी क्षेत्रों में लागू किया जाएगा, जिन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। मुझे पता है कि लोगों को इन क्षेत्रों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन यह उनका जीवन को बचाने के लिए आवश्यक है।’’ 

    लॉकडाउन के मद्देनजर प्रत्येक ऑटोरिक्शा, ग्रामीण-सेवा और टैक्सी चालक को 5,000 रुपये देने की हाल की घोषणा पर, उन्होंने कहा कि वे परिवहन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से सोमवार से निधि के लिए आवेदन अपने बैंक खाते का विवरण जमा करने के बाद कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जिस आवेदक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस और बिल्ला है वह इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकता है।’’ 

    उन्होंने कहा कि सरकार 72 लाख लोगों को मुफ्त में राशन दे रही है, 23 लाख ऐसे लोगों भी राशन दिया जा रहा है जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,069 हो गई, जिसमें एक दिन में 166 ताजा मामले सामने आये और पांच मौतें हुईं। कुल मामलों में से 712 वे लोग हैं जिन्हें विशेष अभियानों के तहत अस्पताल लाया गया है। 



    from India TV: india Feed https://ift.tt/2K11HLe

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...