Header Ads

  • Breaking News

    शरजील इमाम के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट, भड़काऊ भाषण देने और दंगा भड़काने का आरोप

    शरजील पर 13 दिसंबर 2019 को जामिया में भड़कऊ भाषण देने और दंगे भड़काने का आरोप है। Facebook

    नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम के खिलाफ शनिवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। शरजील पर 13 दिसंबर 2019 को जामिया में भड़कऊ भाषण देने और दंगे भड़काने का आरोप है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए और 153 ए (देशद्रोह और दो वर्गों के बीच भेदभाव) के तहत केस दर्ज किया गया था। शरजील का भाषण 13 दिसंबर को हुआ था, और 15 दिसंबर को जामिया इलाके में दंगा भड़क गया था।

    15 दिसंबर को भीड़ ने बड़े पैमाने पर दंगा किया था जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की गई थी तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। दंगों में कई पुलिसकर्मियों एवं आम लोग घायल भी हुए थे। उस दौरान शरजील के कथित तौर पर कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें वह मुसलमानों को भड़काता हुआ दिख रहा था। 

    जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने शरजील को 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से  गिरफ्तार किया था। शरजील कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने के बाद से फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस ने शरजील के खिलाफ 25 जनवरी को मामला दर्ज किया था।



    from India TV: india Feed https://ift.tt/2VCmkTg

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...