वास्तु टिप्स: उत्तर दिशा में लगाएं काले रंग का मार्बल, मिलेंगे बेहतरीन फायदे
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानें उत्तर दिशा में फर्श के कलर के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में फर्श पर काले रंग का पत्थर लगवाना चाहिए । इस दिशा के अगर कुछ भाग में भी आप काले रंग का पत्थर लगवायेंगे, तो आपको काफी लाभ मिलेगा । इससे परिवार में किसी को भी किसी तरह का भय नहीं रहता है । सब निडर होकर अपना काम करते हैं और उसमें सफलता भी पाते हैं ।
आपको बता दूं कि उत्तर दिशा में काले रंग के फर्श का सबसे अधिक फायदा घर के मंझले पुत्र को मिलता है और शरीर में इसका सबसे अधिक फायदा हमारे कान को मिलता है । इससे हमारी सुनने की क्षमता मजबूत होती है ।
वास्तु टिप्स: उत्तर-पश्चिम दिशा की फर्श में लगाएं सफेद रंग का मार्बल, मिलेंगे बेहतरीन लाभ
from India TV: lifestyle Feed https://ift.tt/2xncsVs
No comments