Coronavirus Cases in India: देश में 18600 से ज्यादा मामले, 3252 से ज्यादा ठीक हुए, 590 की गई जान

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, हालांकि इस वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामले 18601 तक पहुंच गए हैं, इन मामलों में 3252 केस ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। हालांकि यह वायरस देश में अबतक 590 लोगों की जान भी ले चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश के 6 राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा फैला है और देश में कुल कोरोना वायरस मामलों के 71 प्रतिशत से ज्यादा मामले इन 6 राज्यों के ही हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं जहां पर अबतक 4666 लोग संक्रमित हो चुके हैं, महाराष्ट्र के बाद दूसरा नंबर दिल्ली का है जहां पर 2081 मामले सामने आ चुके हैं, तीसरे नंबर पर 1939 मामलों के साथ गुजरात, फिर 1576 मामलों के साथ राजस्थान, 1520 मामलों के साथ तमिलनाडू और 1485 मामलों के साथ मध्य प्रदेश है। देश में सामने आए कुल 18601 मामलों में से 13267 मामले अकेले इन 6 राज्यों के ही हैं। इन 6 राज्यों के अलावा अब उत्तर प्रदेश में भी आंकड़ा 1184 तक पहुंच गया है।
हालांकि राहत भरी बात ये भी है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है और देशभर में कुल 3252 लोग ठीक हो चुके हैं। लेकिन दुख की बात ये भी है कि इस वायरस की वजह से देशभर में कुल 590 लोगों की जान जा चुकी है और सबसे ज्यादा 232 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में 74, गुजरात में 71 और दिल्ली में 47 लोगों की जान गई है।
from India TV: india Feed https://ift.tt/34S0385
No comments