Header Ads

  • Breaking News

    21 अप्रैल का इतिहास: सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍ता के रचयिता मोहम्मद इकबाल का हुआ था निधन, जानिए इस दिन से जुड़ी और भी ऐतिहासिक घटनाएं

    21 अप्रैल का इतिहास Image Source : TWITTER/HARSHAL_RJ

    21 अप्रैल का दिन देश के इतिहास में एक निर्णायक मोड़ लेकर आया। 1526 में वह 21 अप्रैल का ही दिन था, जब काबुल के शासक जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर और दिल्ली की सल्तनत के सम्राट इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई हुई। इस लड़ाई में बाबर ने जहां तोपों का इस्तेमाल किया वहीं लोदी ने हाथियों की परंपरागत ताकत के दम पर जंग लड़ी, लेकिन बाबर की सेना संख्या में कम होने के बावजूद लोदी की सेना पर भारी पड़ी। इस लड़ाई में लोदी मारा गया और भारत में मुगल साम्राज्य की नींव पड़ी। 

    देश दुनिया के इतिहास में 21 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार हैं-

     
    1451 : लोदी वंश का संस्थापक बहलोल खां लोदी दिल्ली का शासक बना। 

    1526 : मुगल शासक बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी मारा गया और भारत में मुगल शासन की नींव पड़ी। 

    1895 : अमेरिका में विकसित पहले फिल्म प्रोजेक्टर 'पैनटॉप्टिकॉन' का प्रदर्शन किया गया। 

    1926 : इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म। उनका पूरा नाम एलिजाबेथ एलेक्जेंद्रा मेरी है और वह सबसे लंबे समय तक इंग्लैंड पर शासन करने का रिकार्ड बना चुकी हैं। 

    1938 : सारे जहां से अच्‍छा हिंदोस्‍ता हमारा के रचयिता मशहूर शायर मोहम्मद इकबाल का पाकिस्तान के लाहौर में निधन। 

    1941 : यूनान ने नाजी जर्मनी के समक्ष आत्मसमर्पण किया। 

    1945 : दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सोवियत संघ की सेना ने जर्मनी के बर्लिन शहर के कुछ बाहरी इलाक़ों पर कब्जा कर लिया। इसे हिटलर के खिलाफ एक बड़ी जीत माना गया। 

    1960 : ब्रासीलिया शहर को ब्राजील की राजधानी बनाया गया। 

    1975 : दक्षिण विएतनाम के राष्ट्रपति थिऊ ने इस्तीफ़ा दिया। टेलीविजन और रेडियो पर अपने संबोधन में उन्होंने अमेरिका को खरी खरी सुनाई। 

    1987: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में बम धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की मौत। कार में रखे विस्फोटक में धमाके का आरोप लिट्टे पर लगा। घटना में 300 लोग घायल भी हुए। 

    1989 : चीन के थ्येनआन मन चौराहे पर छात्रों का विशाल प्रदर्शन। 

    1996 : भारतीय वायु सेना के संजय थापर को पैराशूट के जरिए उत्तरी धुव्र पर उतारा गया। 



    from India TV: lifestyle Feed https://ift.tt/3bl5cYN

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...