Header Ads

  • Breaking News

    Odisha Coronavirus Updates: ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3 नए मामले, कुल संख्या 103 हुई

    ओडिशा में एक महिला सहित 3 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या रविवार को 103 पर पहुंच गई। PTI Representational

    भुवनेश्वर: ओडिशा में एक महिला सहित 3 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या रविवार को 103 पर पहुंच गई। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि तीनों मामले सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला से सामने आए हैं। इनमें 57 वर्षीय महिला और 23 एवं 60 साल के दो पुरुष शामिल हैं। विभाग ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और आगे के कदम उठाए जा रहे हैं। 

    सबसे ज्यादा 46 मामले खुर्दा जिले से

    अधिकारियों के मुताबिक, इनमें से 2 लोग कोविड-19 के अन्य मरीज के संपर्क में आए थे। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को कुल 2,217 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई। राज्य के 103 कोविड-19 मरीजों में से 68 अब भी संक्रमित हैं जबकि 34 ठीक हो गए हैं। भुवनेश्वर से 72 वर्षीय व्यक्ति की बीमारी के चलते 6 अप्रैल को मौत हो गई थी। राज्य में सबसे अधिक 46 मामले खुर्दा जिले से सामने आए हैं। इसके बाद जाजपुर से 18, भद्रक से 16, बालासोर से 10 और सुंदरगढ़ से 6 मामले हैं।

    अब तक 22,815 नमूनों की जांच
    अधिकारी ने बताया कि 25 अप्रैल मध्यरात्रि तक 8 प्रयोगशालाओं में कुल 22,815 नमूनों की जांच की गई है। राज्य सरकार ने भद्रक, जाजपुर और बालासोर में कोरोना वायरस के मामले अचानक बढ़ जाने के बाद इन तीन जिलों में गुरुवार रात 10 बजे से 60 घंटे का पूर्ण बंद लागू कर दिया था। इस हफ्ते की शुरुआत में इन तीन जिलों से कोविड-19 के 34 मामले सामने आए।



    from India TV: india Feed https://ift.tt/2Y7WAB0

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...